Zindagi Shayari in Hindi on Muskan Zaruri Hai -yadav

Zindagi Shayari in Hindi on Muskan Zaruri Hai -yadav



  • ज़िन्दगी के लिए जान ज़रूरी है,
  • पाने के लिए अरमान ज़रूरी है,
  • हमारे पास चाहे हो कितना ही गम ,
  • पर आपके चेहरे पर मुस्कान ज़रूरी है.

Zindagi Shayari in Hindi on Muskan Zaruri Hai -yadav


Zindagi Shayari in Hindi on Koi Hadd Na Ho-yadav

  • याद ऐसा करो की कोई हद न हो,
  • भरोसा इतना करना की शक न हो और,
  • इंतेज़ार इतना करो की कोई वक़्त न हो,
  • दोस्ती ऐसी करो की कभी नफरत न हो..


Zindagi Shayari in Hindi on इस कदर यूँ दिल


  • इस कदर यूँ दिल को दुखाना अच्छा नहीं होता,
  • हर किसी से यूँ दिल को लगाना अच्छा नहीं होता,
  • कुछ रिश्ते होते हैं जिनमे बेहतर है दूरियां,
  • इतना भी किसी के करीब जाना अच्छा नहीं होता।।


Zindagi Shayari in Hindi 


  • ज़िन्दगी बहुत कुछ सिखाती है ,
  • कभी हंसाती है तो कभी रुलाती है,
  • पर जो हर हाल में खुश रहते हैं,
  • ज़िन्दगी उनके आगे सर झुकाती है..


ज़िन्दगी तुज़से हर एक साँस पे वचन करूँ,
 शौक़ जीने का है मुझको मगर इतना तो नहीं,
 रूह को दर्द मिला ... दर्द को आँखें न मिली,
 तुज़को महसूस किया है तुझे देखा तो नहीं।




 आहिस्ता चल रही जिन्दगी
 कुछ क़र्ज़ चुकाने बाकी हैं,
 कुछ दर्द मिटाने बाकी हैं
 कुछ फ़र्ज़ेजाने बाकी हैं।




 वह हर बार अगर चेहरा बदल कर न आया होता है,
 धोखा मैंने उस शख्स से यूँ न होगा,
 रहता है अगर याद कर मुझे लौट के नहीं आता,
 ज़िन्दगी फिर मैंने तुझे यूं न छोड़ा हुआ होता है।



 जिंदगी के ऐसे कई सवाल हैं जिनके जवाब हम ढूंढते रहते हैं जवाब मिलता भी है पर तब तक कई और सवाल हमारे सामने खड़े हो जाते हैं

 जीवन की परिभाषा हर व्यक्ति के लिए अलग-अलग होती है, कोई कहता है की जिंदगी एक रंगमंच है और हम सब अपना किरदार निभा रहे हैं।  तो कोई कहता है कि जीवन एक ट्रेन की तरह है,



 इंसान को बुलना सिखने में 2 साल लग जाते है
 लेकिन कौन सा लफ़्ज़ कहाँ बोलना है
 ये सिखने में पूरी ज़िन्दगी निकल जाती है


 ज़िन्दगी की किताब में इतनी गलतियाँ ना करो
 के पैब्सील से पहले नासर खत्म हो
 और तौबा करने से पहले ज़िन्दगी खत्म हो जाए


 वक़्त के एक तमचे की लंबी है साहेब
 मेरी फकीरी ​​भी की गई तेरी अमरीकन ने भी की


 कैनात की सब से दुर्गंधयुक्त अहेसास है
 जो दुनिया का हर इंसान के पास नहीं होता


 कोई न कोई कही न कही अपनी ज़िन्दगी के लिए लड़ रहा है
 और ये ज़िन्दगी तुम्हारे पास मौजोद है
 तो इस ज़िन्दगी को किसी अच्छे और किसी के काम आने में लगा दो


 समझ ना आया ज़िन्दगी ये तेरा फैसला
 एक तरफ टगो कहती है कि सब्र का फल मिठाई होता है
 और दूसरी तरफ तो कहती है कि वक़्त किसी का इंतज़ार नहीं करता





Post a Comment

0 Comments