The 20 + Best Hindi Love Shayari for Lover - Wow Shayari
Hindi Love Shayari 2020
वो मोहब्बत हमसे..
कुछ इस तरह से करते है बात नहीं करते हमसे
मगर मेरी शायरी का इंतजार करते है
Love Shayari 2020
मुझे अपनी वफादारी पे कोई शक नहीं यारों
मैं अपना दिल झुका देता हू जब झंडा उठाता हु..
अपने होने की अब कोई वजह नही दिखती
इस कदर धुँधला गयी है मिरी आँखे तेरे बगैर
Shayari 2020 ki
दिल को सबके लिए पत्थर बना के रखा है
बस मेरी याद को ज़ेवर बना के रखा है
जिसको तुम लड़की समझते हो , #जादूगरनी है
#जानी कितनों को #कबूतर बना के रखा है
Love Shayari
कुछ लोग आये थे
मेरा गम बटाने
मुझे खुश देखा
तो नाराज होकर चल दिये
2020 Shayari
सज़ा यह मिली की आँखों से नींद छीन ली उन्होंने
जुर्म ये था कि उसके साथ रहने का ख्वाब देखा था...
Wow Shayari का
बहुत अलग सा है मेरे इश्क का 2020हाल
तेरी एक खामोशी, और मेरे लाखों सवाल
Shayari एक
नज़र से नज़र की मुलाक़ात देखी है,
आपकी नज़र में एक खास बात देखी है
खुदा जाने क्या है आपकी निगाह में,
वरना अपनी तस्वीर, आपकी नज़रों में साफ देखी है
New Shayari
याद होकर भी हम, ना याद हो गये,
दौर बरबादियों के यूं ही गुज़र गये ||
चमकी थी फल्क में, मै बिजली की तरह,
घटाये बरसी और मै यू ही बिखर गयी
Pyar Bhari Shayari
किस प्यार का वास्ता देते हो,
अब क्या रखा है झूठे वादों में
ख़ाक कर दिया तुमने आशियाँ,
अब क्या रखा है झूठे दिलासों में
Latest Shayari
प्यार करो रुसवाई मिले,
किस्मत की बात निराली है ||
प्यार में जिसको मंजिल मिले ,
उसकी किस्मत बड़ी निराली है ||
Love Shayari Hindi For Boyfriend
प्यार की ईमारत को खण्डहर बनते देख लिया,
ताज महल को भी टूट कर बिखरते देख लिया ||
बाद मरने के भी ना-खुदा हुआ जमाना,
हमने सौ बार मरकर भी देख लिया ||
Hindi Mein Shayari
तुम आ जाओ मेरी कलम की स्याही बनकर,
मैं तुम्हें अपनी ज़िन्दगी के हर पन्ने में उतार दूँ..
कभी साथ बैठो तो कहूँ, क्या दर्द हैं मेरा,
अब तुम दूर से पूछोगे, तो खैरियत ही कहूँगा..
वो आज करते है नजर अंदाज तो बुरा क्या मानू,
टूट कर पागलो की तरह मोहब्बत भी तो सिर्फ मैंने की
Best Friend Shayari
जोड़ दिये सब टूटे रिश्ते,
बरसों पहले छूटे रिश्ते !
फ़ैमिली को परिवार कर दिया,
ने कमाल कर दिया !!
Love SMS Shayari
स्कूल के सब यार मिल गए,
यादों के अंबार मिल गए!
खुशियों भरा संसार कर दिया,
ने कमाल कर दिया !!
Shayari
सेंस ऑफ़ ह्यूमर तेज हो गया,
भोंदू भी अंग्रेज हो गया !
कॉपी पेस्ट का जाल कर दिया,
ने कमाल कर दिया !!
Beautiful Hindi Love Shayari
पांचवी फ़ेल भी लॉयर बन गया,
हर कोई क्रिकेट अंपायर बन गया !
संसद सा माहौल कर दिया,
ने कमाल कर दिया !
Hindi 2020 Love Shayari
बीवी फोन में बिजी हो गई,
पति भी इसमें कहीं खो गए,
लड़ना-झगड़ना बंद कर दिया
ने कमाल कर दिया
0 Comments