Happy New Year 2022: Top 50 Wishes, Messages and Quotes to share with your loved ones

Happy New Year 2022: Top 50 Wishes, Messages and Quotes to share with your loved ones


Happy New Year Shayari 2022 : दोस्तो दुनियाभर में नव वर्ष ( New Year 2022 ) बहुत ही धूम धाम से मनाया जाता हैं, 31 दिसम्बर की मध्य रात्रि से ही लोग अपने मित्रों व रिश्तेदारों के साथ नये साल को लेकर पार्टी मनाते हैं व पटाखे आदि भी फोड़कर नये वर्ष का स्वागत करते हैं. इसके साथ ही लोग अपने दूर के मित्रों व

Happy New Year 2022: Wishes, quotes and messages to share with your friends and family


परिवारीजनों को नव वर्ष की शुभकामनाएं, नव वर्ष की शायरी ( Happy New Year shayari 2022) व न्यू ईयर SMS भेजकर उन्हे बंधाई भी देते हैं. इसके लिए आपको खूबसूरत नये साल के संदेश ( Happy New Year SMS in hindi ) व नये साल पर शायरी_happy new year in advance shayri की जरूरत पड़ती हैं. तो आपकी इसी जरूरत को पूरा करने के लिए आज हम आपके साथ


happy new year shayari hindi love, happy new year ki shayari, new year shayari in English, new year shayari for girlfriend in hindi, happy new year shayari 2022 करने जा रहे हैं. आप इन नये साल की शायरियों को अपने दोस्त, गर्लफ्रेंड, ब्वायफ्रेंड व परिवारी जनों को भेज सकते हैं. New Year से realted आप इन Post को भी पढ़ सकते हैं-




2022 की शायरी
Happy New Year 2022


Happy New Year 2 Line Hindi Shayari 2022
नववर्ष की शुभ बेला पर, क्या भेजूं उपहार तुम्हे।
उपहार हमारा कुछ भी नहीं सौ बार हमारा प्यार  तुम्हे।।
इन फूलों की भांति भरा हो खुशियों से भरा जीवन।
नया साल खुशहाली लाये करे दुआ मेरा तन मन।।



Naye Saal Ki Shayari 2022
जनवरी जान से प्यारी फरवरी याद करती है।
नया साल मुबारक हो आपकी याद आती है।।
जलता रहे नव वर्ष का दीपक जब तक यह संसार रहे।
भूमण्डल पर फूल खिले अमर तुम्हारा प्यार रहे।।



New Year Wishes For Friends In Hindi 2022
किसी को फूल मुबारक किसी को हार मुबारक।
मेरे प्रिय दोस्त तुम्हे नया साल मुबारक।।
सूरज चमके चन्दा चमके चमके चाँद  सितारे।
नए वर्ष के सभी दिनों में चमके भाग्य तुम्हारे।।



Naya Saal SMS in Hindi 2022
नया वर्ष आया मुबारक तुहें हो।
मिले खुशियाँ  राही न कोई सितम हो।।
बनो दीप पथ में निशा में न भय हो।
नया वर्ष पल-पल 2022 मुबारक तुम्हें हो।।



Welcome New Year 2022 Wishes In Hindi 
फूलों की मंजिल बहारों का डेरा।
मुबारक हो तुम्हे नए साल का सबेरा।।
नए वर्ष की बधाई अदा कीजिये।
दिल किसी का न टूटे  दुआ कीजिये।।

Shayari Happy New Year 2020


Girlfriend & Boyfriend  –2022  नये साल की शायरियां
बीते साल को विदा इस कदर करते हैं,
ज़ो नहीं किया अब तक वो भी कर गुज़रते हैं,
नया साल आने की खुशियाँ तो सब मनाते हैं,
चलो हम, इस बार बीते साल की यादो का जश्न मनाते हैं!!




Best Happy new year shayari 2022
कभी हसती है तो कभी रूलाती है
ये  जिंन्दगी भी न जाने कितने रंग दिखाती है।
हसते हैं तो भी आंखों में नमी आ जाती है
ना जाने ये कैसी यादें है जो दिल में बस जाती है
दुआ करते हैं इन नये साल के अवसर पर
मेरे दोस्तो के लवों पर सदा मुस्कान रहे
क्योंकि उन की हर मुस्कुराहट हमे खुशी दे जाती है.
Happy New Year in 2022

Shayari Happy New Year 2022

2022 ka Shayari
फूल खिलेंगे गुलशन में खूबसूरती नज़र आएगी,
बीते साल की खट्टी मीठी यादें संग रह जाएगी,
आओ मिलकर जश्न मनाएं नए साल का  हँसी ख़ुशी से,
नए साल की पहली सुबह ख़ुशियाँ अनगिनत लाएगी!!

2022 का शायरी
भूल जाओ बीते हुए कल को
दिल में बसा लो आने वाले कल को 
मुस्कुराओ चाहे जो भी हो पल
खुशियाँ लेकर आयेगा आने वाला कल ।
नए साल की शुभकामनाये ।


Happy new year ki shayari 2022
दिल करता है आपके सारे ग़मों को खुशियों में तोल दूं, अपने दिल के सारे राज़ आपके सामने खोल दूं , मेरी जान कोई मुझसे पहले आपको न बोल दे, इसलिए एक दिन पहले ही आपको हैप्पी न्यू इयर बोल दूं



2022 ka new shayari
आँखों ही आँखों में इस कदर खो गए, होठों पर जो अल्फाज़ थे वो कही गुम हो गए, आलम यह है, देखते ही देखते ज़िन्दगी के सालों में एक  और साल कम हो गए...

Here’s wishing you all the joy of the season. Have a Happy New Year!



Have a wonderful New Year surrounded by all your loved ones!



Nights will be dark but days will be light, wishing your life to be always bright – Happy New Year.



I resolve to stop wasting my resolutions on myself and use them to repay you for the warmth you’ve shown me. Happy New Year!



Out with the old, in with the new: may you be happy the whole year through. Happy New Year!



Wishing you a Happy New Year with the hope that you will have many blessings in the year to come.









Post a Comment

0 Comments