-
Best Shayari in Hindi Beautiful Shayari For Girlfriend ki Face -nanhe
Hindi Shayari For Beautiful Face,Girlfriend ki Tarif Status , Beautiful Shayari For Girlfriend, Best Beautiful Shayari For Girlfriend ki Tareef Shayari in Hindi for Girlfriend by Boyfriend, Romantic Shayari on Love, Tareef Sms Messages in Hindi for Her,
Beautiful Shayari For Girlfriend
Beautiful Shayari Girlfriend
शोहरतें बदल देती हैं रिश्तों के मायने....
मुकद्दर किसी को इतना भी मशहूर ना करे....
तुमने पिछे मुड़कर देखा ही नही..!
दो गीली आंखे तुम्हें देख रही थी..!!
मुकद्दर किसी को इतना भी मशहूर ना करे....
तुमने पिछे मुड़कर देखा ही नही..!
दो गीली आंखे तुम्हें देख रही थी..!!
Beautiful Shayari For Girlfriend Status
Hindi Beautiful Shayari
तुम्हारी बेवफ़ाई के
दाग बड़े ही जिद्दी हैं
कोशिश हज़ार बार की
पर जाते ही नहीं
ख़्याल-ए-यार दिल में और दिल-ए-बेताब पहलू में ,,
संभालूं मैं किसे या रब मकाँ नाज़ुक मकीं नाज़ुक ,,
तुम्हारी बेवफ़ाई के
दाग बड़े ही जिद्दी हैं
कोशिश हज़ार बार की
पर जाते ही नहीं
ख़्याल-ए-यार दिल में और दिल-ए-बेताब पहलू में ,,
संभालूं मैं किसे या रब मकाँ नाज़ुक मकीं नाज़ुक ,,
Beautiful Shayari on Life Girlfriend
Beautiful Shayari
अरे कोई बताएगा प्यार करने की उम्र क्या होती है?
कही मेरी चली ना जाए..
अरे कोई बताएगा प्यार करने की उम्र क्या होती है
कही मेरी चली ना जाए..
लोग आकर पूछते हैं इश्क का हुनर हमसे
देख तेरी बेवफाई ने उस्ताद बना डाला
कही मेरी चली ना जाए..
अरे कोई बताएगा प्यार करने की उम्र क्या होती है
कही मेरी चली ना जाए..
लोग आकर पूछते हैं इश्क का हुनर हमसे
देख तेरी बेवफाई ने उस्ताद बना डाला
2 Line Beautiful Shayari For Girlfriend
तुमसे मोहब्बत हो गयीं यूँ ही.
बेवज़ह, बेमतलब, बेहिसाब..
तुमसे मोहब्बत हो गयीं यूँ ही.
बेवज़ह, बेमतलब, बेहिसाब..
मेरे गांव का हुस्न मत पुछो
यहाँ चाँद भी कच्चे मकान मे रहता है
हर बला से खूबसूरत तेरी शाम कर दूँ
प्यार अपना मैं तेरे नाम कर दूँ
मिल जाये अगर दोबारा यह ज़िन्दगी
तो हर बार यह ज़िन्दगी तेरे नाम कर दूँ
कैसे एक लफ्ज़ में बयां कर दूं ..
दिल को किस बात ने उदास किया ..
प्यार यकीन दिलाने का
मोहताज नही होत
एक दिल धड़कता है तो
दुसरा समझता है
यहाँ चाँद भी कच्चे मकान मे रहता है
हर बला से खूबसूरत तेरी शाम कर दूँ
प्यार अपना मैं तेरे नाम कर दूँ
मिल जाये अगर दोबारा यह ज़िन्दगी
तो हर बार यह ज़िन्दगी तेरे नाम कर दूँ
कैसे एक लफ्ज़ में बयां कर दूं ..
दिल को किस बात ने उदास किया ..
प्यार यकीन दिलाने का
मोहताज नही होत
एक दिल धड़कता है तो
दुसरा समझता है
2 Line Beautiful Shayari
2 Line Beautiful Shayari Girlfriend
किसी को सिर्फ चाहना ही
इश्क़ नही है..!!
सुबह शाम उसकी जान
खाना भी इश्क़ है..!!
कहते है हर चीज की इन्तहा होती है
फिर ये मोहब्बत क्यो किसी से बेइन्तहा हो ती है
गुलाब जैसी हो गुलाब लगती हो...
हल्का सा भी मुस्कराओ तो...लाजवाब लगती हो
ये जो हम खोए खोए से रहते है
इस में कुछ दखल भी तुम्हारा है
तेरी ख़ुशी तेरा तबस्सुम मुझे बहुत अज़ीज़ होता है...
तुम्हें इस हाल में जो देखे वो ही खुशनसीब होता है।।
तलब बुझती नहीं अखियोँ से तेरे दीदार की
बडी मासूम सी मुहब्बत है यारो मेरे यार की
माना कि जायज नहीं ये इश्क़ तुमसे बेपनाह करना...पर
तेरी नज़रों में वो कशिश देखी की ठान लिया ये गुनाह करना.
Beautiful Shayari For Girlfriend
2 Line Shayari For Girlfriend
दिल की चाहत को लफ़्ज़ों में उतार रहा हूँ.....
तू समझा ही नहीं कि तुझे पुकार रहा हूँ......
हम बचते रहे उनसे निगाहें मिलाने के लिये, वो बेताब थे हमे सीने से लगाने के लिये.रवि
बड़ी अजीब सी मोहब्बत थी तुम्हारी……
पहले पागल किया..
फिर पागल कहा..
फिर पागल समझ कर छोड़ दिया..
वजह न ढूंढ
मुझे प्यार करने की
मैं ज़िन्दगी हूँ
ज़िन्दगी सा जिया कर..
कहानी जिसकी थी उसके ही जैसा हो गया था मैं।
तमाशा करते करते खुद तमाशा हो गया था मैं।।
बैठा हूं इंतजार में
किसी ने बड़े प्यार से कहा था
वक्त मिलेगा तो कॉल करूंगी
मोहब्बतें इकरार में
Beautiful Shayari For Girlfriend
2 Line Shayari For Girlfriend Beautiful
सुकून ऐ दिल के लिए कभी हाल तो पूछ लिया करो..
मालूम हमे भी है कि हम आपके कुछ नहीं लगते..
ए बादे सबा ठहेर पहरा बहुत है गुलों पर।
ये खार तेरे दामन को तार तार कर देगे ।।
शकील ।
यकीन माने में आप से बहुत मुहब्बत करूँगा...
रात को उठ उठ कर आपका कम्बल ठीक करूँगा...
Shayar Beautiful
अजीब दस्तूर है मोहब्बत का ,
मिलती ऊँहे ही है जिन्हे निभानी नही आती !
छोटी सी ज़िन्दगी में रखा ही क्या हैं..!
इश्क़ भी अग़र ऐब हैं तो अच्छा क्या हैं..!!
कुछ दिन तो बसो मेरी आंखो में ...
फिर ख्वाब अगर हो जाओ तो क्या
Beautiful Love Shayari
मैं तन्हा था मैं तन्हा हूं ...
तुम आओ तो क्या न आओ तो क्या ...
गालिब से जब पूछा इश्क़ की हद क्या है?
मुस्कुरा कर बोले महबूब के महबूब से भी इश्क़ करो...
हाल दिल ऊसको सुनाते हए
मै रो दिया था मुसकराते हए
शकील आज़मी
Love Shayari Beautiful
Beautiful Shayari For Girlfriend
हमारी ख़ाक-ए-मुहब्बत में कुछ उसका निशाँ भी है
जो दर्द इन दिनों वज्ह ज़ीनत - ए - जाँ भी है
हमारे उलझे सितारों में कुछ उसकी नवाज़िश भी है
जो आवारगी इन दिनों वज्ह ख़ुमार-ए-इश्क़ भी है
हमारी मेहरूमी-ए-बहार में कुछ उस की बेरूख़ी भी है
जो बे-वफ़ाई इन दिनों वज्ह शब-ए-तन्हाई भी है
हमारी तपिश - ए - दिल में कुछ उस का गुनाह भी है
जो ग़म इन दिनों वज्ह ज़ेबा - ए - जाँ भी है
हमारी तबाही में ‘अर्श’ कुछ उस का एहसाँ भी है
जो जुुदाई इन दिनों वज्ह कज़ा - ए - जाँ भी है
क्या उम्मीद करे हम उन से जिनको वफ़ा मालूम नहीं
ग़म देना मालूम है लेकिन ग़म की दवा मालूम नहीं...
Beautiful Shayari For Girlfriend
तुम्हे सिर्फ़ मैं ही देखूँ,
काश इन नर्गिसी आंखों को ऐसा वरदान मिल जाये
रस्मे वफ़ा निभाना तो गैरत की बात है
वो मुझको भूल जाए ये हैरत की बात है
Shayari For Girlfriend
दर्द-ए-दिल यार रहा दर्द से यारी न गई
ज़िंदगी हम से तो बे-लुत्फ गुज़ारी न गई
रिश्ते कभी जिंदगी के
साथ साथ
नहीं चलते.
रिश्ते एक ब
तुमने एक शख्स भी. हम सा नहीं पाया होगा
हमने देखे हैं कई लोग.तुम्हारे जैसे
छुपी ही रहती हैं तेरी यादें.
कभी हिचकियों में तो कभी सिसकियों में
ताक में है निगाह-ऐ-शौक़ ख़ुदा खैर करे
सामने से मेरे बचता हुआ जाए कोई ..