Zindagi main aaye kuch lamhein khaas
1: इश्क़ है या कुछ और ये पता नहीं, पर जो तुमसे है किसी और से नहीं !
2: मै कैसे कहू की उसका साथ कैसा है, वो एक शख्स पुरे कायनात जैसा है !
3: तेरा होना ही मेरे लिये खास है, तू दूर ही सही मगर मेरे दिल के पास है !
4: मुझे तेरा साथ ज़िन्दगी भर नहीं चाहिये, बल्कि जब तक तू साथ है तबतक ज़िन्दगी चाहिए !
5: तुझसे मोहब्बत कुछ अलग सी है मेरी, तुझे खयालो में नहीं दुआओ में याद करते है !
6: दिल दिया है आपको जान भी देंगे, रहो खुश हमेशा हम रब से दुआ करेंगे!
Also Read:- Hindi Love Status
Also Read:- Love Quotes In Hindi
हम उनके इश्क़ में हद से गुज़र जाते हैं,
थोड़ा थोड़ा ही सही पर हर रोज़ बिख़र जाते हैं,
हम समंदर भर भी रोये,तो भी जिंदा थे•
कत्ल तो उस बूँद से हुए,जो तेरी आँखों से बह गई
✍❤ कौन कहता है सर्दी बहुत है शहर मे,
जरा उसको बता दो गर्मी कम नही तेरे इश्क मे .. 💘😍
इश्क के चांद को.अपनी पनाह में रहने दो.
लबों को ना खोलो.आंखों को कुछ कहने दो
हर लम्हा वफ़ादार रहना ही इश्क़ है...
💘 💘
🙎♀️ 👈 तेरे 💏 प्यार ❤ का कितना खूबसूरत 😘 ए?
हम तो सरकार के घर आए हैं मिलने के लिए
दिल तो कली की तरह बेताब है खिलने के लिए,
रस्म ए दुनिया भी है मौका भी है दस्तूर भी है,
त्यौहार का दिन है गले हमको लगाकर मिलिए,
चलिए इतना ही सही रस्म ए दुनिया ही सही
एक हल्की सी हँसी लबों पर सजा कर मिलिए,
गले मिलने के लिए तुम्हें सामने तो आना होगा
शर्म के सारे असूलों को अब भुला कर मिलिए,
प्यार का रखिए भरम दिल पर कीजिए ना सितम
आज के दिन तो आँखों को मिला कर मिलिए,
जब निकलता है कोई दिल में बस जाने के बाद
दर्द कितना होता है बिछड़ जाने के बाद.
जो पास होता है उसकी कदर नहीं होती.
कमी महसूस होती है दूर जाने के बाद.
सब नहीं करते ना कर सकेंगे नशा शायरी का,
ये तो वो जाम ए ज़िन्दगी है दोस्तो जो
एहसासों के नवाब पीते हैं,
कभी मतलब के लिए, तो कभी बस दिल्लगी के लिए,
हर कोई मुहब्बत ढूंढ रहा है, यहाँ जिंदगी के लिए.. !!!
जब तुम्हारी आँखों से गिरे खून आँसू की जगह
तब जानोगे तुम जुदाई किस चीज़ को कहते हैं,
जब सादगी के बदले में तुम्हें कुछ ना हासिल हो
तब जानोगे तुम के बुराई किस चीज़ को कहते हैं,
जब दिल पे हाथ फेरने से नाम लिखा महसूस हो
तब जानोगे तुम लिखाई किस चीज़ को कहते हैं,
Best Love Shayari Hindi For Girlfriend
जब प्यार में तुम्हें ग़मों की ये दौलत हासिल हो
तब जानोगे तुम कमाई किस चीज़ को कहते हैं,
जब तुम्हारा दिल तुम्हारी कोई भी बात ना माने
तब जानोगे तुम रिहाई किस चीज़ को कहते है,
जब हर कोई तुम्हें बेवफ़ा सा लगने लगे कुछ ऐसा
तब जानोगे तुम बेवफ़ाई किस चीज़ को कहते हैं,
Hindi Romantic Shayari
रात भर समेटा तुम्हें ख्वाबों में
सुबह बिखर गए
तुम अल्फाजों में
कर सितम जितने भी मगर
इस दिल में धड़कन तेरे नाम की होगी…!!
अधुरी ख्वाहिश तो बहुत सी है मगर
आखिरी ख्वाहिश तेरे दीदार की होगी…!!
फुर्सत अगर मिले तो समझना मुझे ज़रूर..
मैं तुम्हारी उलझनों का मुकम्मल इलाज हूँ...!!
'कभी जो थक जाओ दुनिया की महफिलो से तुम..
हमे आवाज़ दे देना "अकेले" हम भी होते है..!!
बहुत दर्द देता है तेरा यूं मुझसे नजरें फेर लेना.....
सही तो नहीं तेरी यादों का यु मुझको घेर लेना.....
ऐ कलम जरा रुक रुक कर चल,
क्या गजब का मुकाम आया हैं।।
कुछ मजबूरियां हैं वरना कहाँ रहा जाता है तेरे बिन दिल की जिद हो तुम वरना इन आँखों ने बहुत लोग देखे हैं?
थोड़ी देर ठहर जा उसे दर्द ना हो,
तेरी नोंक के नीचे उसका नाम आया हैं।।🤘
तुम ज़माने के हो हमारे सिवा
हम किसी के नहीं तुम्हारे हैं
Best Hindi sms For Love Shayari
❤दिल खोल कर हंसो।
❤ ज़िन्दगी तुम्हारी है ।।
उसे दिल भर के देखो।
मोहब्बत तुम्हारी है ।।
तुम जब आना तब आ जाना ..!
तुम्हे, हमसे मोहब्बत ही मिलेगी...!!
मेरी हर सांस अमानत है आपकी यादो की❤️
ये दिल हमेशा खोया रहता है प्यार की खुशबू मे❤️
ये कशिश है आपके प्यार की जो❤️
बिखरी रहती है मेरी रुह मे❤️
तेरे होठों की मुस्कान मुझे जीने नही देती❤️
यू तेरी नादानिया तेरी बैचेनिया❤️
मुझे तेरी ओर खिचती हैं❤️
यही तो तेरे प्यार का अहसास है❤️
भूलने की कोशिश में
तुम याद बेहिसाब आये.
Best sms of Love in Hindi Shayari
दें दो मुझे भी नागरिकता अपने दिल की..
हमने भी कई दिन इसमें बिताये हैं.
मुलाकातें नहीं मुमकिन, हमें एहसास है लेकिन..
तुम्हें हम याद करते हैं, बस इतना याद रखना तुम..!
मेरी तलाश का है जुर्म, या मेरी वफ़ा का कसूर..!
जो दिल के करीब आया, वहीं बेवफा निकला..!!
Khud hi andaza laga lo meri mohabbat ka,
Mene apni chai bhi tumhare name kardi..
झूठे इल्जामों की फ़िक्र अब नहीं करता..!!
वक्त का ग्रहण तो सूरज ने भी झेला है..!!
सबसे बेस्ट शायरी कौन सी है?
तुम्हारी खूबसूरती पर चंद अल्फाज लिखता हूँ❣️
मैं शायर हूँ शायरी में तुम्हें मुमताज लिखता हूँ ❣️
हमें सीने में लगाकर हमारी सारी कसर दूर कर दो.
हम सिर्फ तुम्हारे हो जाऐ हमें इतना मजबूर कर दो.
Hindi Best Love Shayari sms Shayari
है ज़माना इश्क़ ए सलमा में गँवा दे ज़िंदगी.
ये ज़माना फिर कहाँ ये ज़िंदगानी फिर कहाँ..
है ज़माना इश्क़ ए सलमा में गँवा दे ज़िंदगी.
ये ज़माना फिर कहाँ ये ज़िंदगानी फिर कहाँ.
जब भी मैं आँखें बंद करू और मुझे नींद आ जाये.
बहारों का हसीन मौसम या पतझड़ का नज़ारा हो,
मोहब्बत दिल में बस जाए तो हर मौसम प्यारा हो,
ज़मीन पर पीले पत्तों की एक रंगोली सी सजाई है
सुनहरी धूप उस पर गज़ब का आलम ये सारा हो,
हम थोड़े दिन खामोश क्या हुए शायरी?
गुज़रते वक़्त का हरपल मैं अब आगोश में भर लूँ
सुहाने कल के आने का अगर मुझको इशारा हो,
परिंदे भी इन दरख़तों से मुझे अब आवाज़ देते हैं
कहे उड़ता हुआ सा आँचल हवाओं ने पुकारा हो,
ये तन्हाई ये ख़ामोशी क्यूँ करे अब गुफ़्तगू मुझसे
उमंगों ने तो ली है अंगड़ाई फ़िज़ाओं ने पुकारा हो,
ख्याल आ जाता है जब भी तेरा.
हम देर तक मुस्कुराया करते हैं.
जब तुम्हारी आँखों से गिरे खून आँसू की जगह
तब जानोगे तुम जुदाई किस चीज़ को कहते हैं,
जब सादगी के बदले में तुम्हें कुछ ना हासिल हो
तब जानोगे तुम के बुराई किस चीज़ को कहते हैं,
जब दिल पे हाथ फेरने से नाम लिखा महसूस हो
तब जानोगे तुम लिखाई किस चीज़ को कहते हैं,
जब प्यार में तुम्हें ग़मों की ये दौलत हासिल हो
तब जानोगे तुम कमाई किस चीज़ को कहते हैं,
जब तुम्हारा दिल तुम्हारी कोई भी बात ना माने
तब जानोगे तुम रिहाई किस चीज़ को कहते है,
जब हर कोई तुम्हें बेवफ़ा सा लगने लगे कुछ ऐसा
तब जानोगे तुम बेवफ़ाई किस चीज़ को कहते हैं,
Latest Shayari
कोई फर्क नहीं पड़ता कि सारी दुनिया मुझसे रुठ जाये
बस
ये जो तेरी खामोशी है ना मेरे सब्र का बांध तोड़ देती है
इश्क़ का कभी कोई मज़हब नहीं होता,
दिल टूट जाने का कोई सबब नहीं होता,
बढ़ती ही गई है हर रोज़ हसरत ए दीदार
आँखों को उनका इंतज़ार कब नहीं होता,
दिल तोड़कर वो हँसते हैं खिल खिलाकर
बेवफ़ाओं में क्या अदब सत्कार नहीं होता,
रो कर क्या हासिल है ज़ख़्मों के हाल पर
होता था दर्द मुझे भी मग़र अब नहीं होता,
ख़्वाबों में ही थी वो आबाद और रहेगी वो
हो जाए जो बेवफ़ा वो ख़ुदा भी नहीं होता,
पागल आवारा दीवाना परवाना तो कहते हैं
क्या आशिक़ों का और कोई नाम नहीं हो ता,
Hindi Mosayra Shayari
मौसम यहां रोज़ बदले हैं ए शौख हवा
यहां हर दिल में सदा बहार है
दे दे मुझे भी नागरिकता अपने दिल की
हमने भी कई साल इसमे बिताए हैं
Dil Love ShayariAb Toot Gaya Dil to,
Bavaal Kya Karen.
Khud Hee Kiya Tha Pasand,
Ab Savaal Kya Karen
अब टूट गया दिल तो,
बवाल क्या करें।
खुद ही किया था पसंद,
अब सवाल क्या करें।
Shayari Teri Khubsurti
Teri Khubsurti Ki Tareef Mein Kya Likhu,
Kuch Khubsurat Shabdon Ki Abhee Talaash Hai Mujhe.
तेरी खूबसूरती की तारीफ में क्या लिखूं,
कुछ खूबसूरत शब्दों की अभी तलाश है मुझे.
तोड़ लेती अगर तुम गुलाब होते, जवाब देती अगर तुम सवाल होते, सब जानते हैं मैं कभी पीती नहीं ,…
ना चूरा तु मेरी नजरों को अपनी निगाहों से…
दिल को सम्भालना मुश्किल हो जाता है तेरी इन अदाओ से…
खूबसूरती Shayari
अकेले हम ही शामिल नहीं हैं इस जुर्म में जनाब…
नजरें जब भी मिली थी मुस्कराये तुम भी थे…
मत किया कीजिए दिन के उजालों की ख्वाहिशें…
ये जो आशिकों की बस्तियाँ हैं यहाँ चाँद से दिन निकलता है…
मैंने कहा जिंदगी है तू मेरी,
मैंने कहा प्यार है तू मेरा,
मुझसे कभी जुदा होने का
सोचना भी मत क्योंकि बस
तू ही तो पहचान है मेरी
Ishq" में कहा कोई उसूल
होता है, यार चाहे जैसे भी हो
बस क़ुबूल होता है।
Ishq Shayari
दुनिया का सबसे कीमती तोहफ़ा…
"हमसफ़र" है… जो कीमत से नहीं
किस्मत से मिलता है, और वो तुम हो
तुम हमे याद नहीं करते,
हम तुम्हे भूल नहीं सकते
तुमसे कुछ ऐसा रिश्ता है के,
तुम सोच नहीं सकते और
हम बाता नहीं सकते
अपनी आँखों में एक सपना बसा लो,
और उस सपने को पूरा करने में अपनी जी जान लगा लो.
जो लोग अपनी जिन्दगी में कुछ नहीं करते है,
वही आपकी असफलता पर बेवजह हँसते है.
2 Comments
Nice Sir .... Very Good Content . Thanks For Share It .
ReplyDeleteमेरे दिल में वो बेचैनी क्या है
Approval Site ( DoFollow Backlink )
https://www.filmyrazer.in/2022/09/janhvi-kapoor-oops-moment-video-viral.html
ReplyDelete