Amrapali Dubey Photo, And Hindi Shayari

 Amrapali Dubey Photo, And Hindi Shayari

मेरी रूह को छू लेने के लिए बस कुछ लब्ज ही काफी है,
कह दो बस इतना ही के तेरे साथ जीना अभी बाकी है ...!!


Amrapali Dubey Photo, And Hindi Shayari

माना की दूरियाँ कुछ बढ़ सी गयीं हैं,
लेकिन तेरे हिस्से का वक़्त आज भी तन्हा गुजरता है!!

Amrapali Dubey Photo,



और मुकम्मल तो बस-कहानियाँ होती हैं
   मोहब्बतें तो हमेशा से अधूरी रह जाती हैं

Amrapali Dubey Photo

दिल को धड़कना तुमने सिखाया
महोब्बत में मर मिटना  तुम ने सिखाया 

Amrapali Dubey Photos

तू मोहब्बत है मेरी इसलिए दूर है मुझसे,
अगर जिद होती तो मेरी बाहों में होती।

Amrapali Dubey Photo, And Hindi Shayari


सफर वहीं तक जहाँ तक तुम हो,
नजर वहीं तक जहां तक तुम हो,
हज़ारों गुल देखें हैं गुलशन में हमने,
पर खुशबू वहीं तक जहां तक तुम हो। 



वो चाहते है जी भर के प्यार करना और हम सोचते है,
वो प्यार ही क्या जिससे जी भर जाए.



मेरी सांसो पर नाम बस तुम्हारा है,
मैं अगर खुश हूं तो ये एहसान तुम्हारा है।

न जाने क्यों वो हमसे मुस्कुरा कर मिलते हैं,
अंदर के सारे गम छुपा कर मिलते हैं,
वो जानते हैं शायद नजरे सच बोलती हैं,
इसलिये वो हमसे नजरे झुका कर मिलते हैं।


Post a Comment

0 Comments